टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में कुछ ही दिन रह गए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपने पंसद के 5 टी-20 क्रिकेटरों को चुना है। इसमें भारत के 2 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। जिन दो खिलाड़ियों को राशिद ने अपनी टीम में जगह दी है उसमें विराट कोहली और हार्दिक पंड्या का नाम नहीं है। राशिद ने पहले नंबर पर विराट 5 टी-20 क्रिकेटरों की लिस्ट में विराट कोहली को रखा है और कहा कि विराट दुनिया के हर एक फॉर्मट में बेस्ट खिलाड़ी है।
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि राशिद के 5 टी-20 क्रिकेटरों में विराट सबसे पहले नंबर हैं। राशिद ने कहा यह वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कुछ भी हो, वह ऐसा व्यक्ति है जो कदम बढ़ाने और प्रदर्शन करने वाला है। कोहली पुरुषों के टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 52.65 के औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 3,159 रन बनाए।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर केन विलियमसन को जगह दी गई है। राशिद ने खुद विलियमसन के साथ इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में वर्षों से खेला है और न्यूजीलैंड के कप्तान को "शांत" की भावना के लिए चुना है जो वह किसी भी टीम में लाते है। विलियमसन ने T20I में 31 से अधिक के औसत और 125 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 1,805 रन बनाए हैं। राशिद के शीर्ष 5 में जगह बनाने वाले दो ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड और भारत के हार्दिक पांड्या को जगह दी है।
IPL 2022: कोलकाता और गुजरात के बीच आज होगी भिंड़त, जानें दोनों टीम ...
IPL 2022: विकेटों के शतक लगाने से बस 1 कदम दूर राशिद खान, ...
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राशिद खान, मिलर और हार्दिक पर टिकी ...
Viral Video: राशिद खान ने खाना बनाते हुए शेयर की वीडियो, फैन्स ने ...