Funny Memes on RCB: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बीच खेला आईपीएल 2023 का आखिरी लीग स्टेज मैच गया। इस रोमांचक मुकाबले मे गुजरात टाइटंस ने बैंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए आरसीबी फैंस का पिछले 15 सालों से कप जीतने का सपना एकबार फिर तोड़ दिया। जिसकी वजह यह है कि इस मुकाबले में मिली हार के बाद आरसीबी प्लेऑफ और इस सीजन से भी बाहर हो गई है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, खराब गेंदबाजी टीम की हार का कारण बनी। टीम के ओपनर खिलाड़ी विराट कोहली ने इस सीजन बैक-टू-बैक शतक जड़ते हुए जीटी के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और 101 रन की नाबाद पारी भी खेली।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
इसके बावजूद किस्मत से हारी आरसीबी इस मैच को हार गई। आरसीबी के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए शुभमन गिल। जिन्होंने इस मैच में 04 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए यह मैच आरसीबी के हाथों से खींच लिया। इस तरह से आरसीबी को अपने 16वें सीजन में भी खाली हाथ लौटना पड़ा। आरसीबी की हार के बाद एकबार फिर गौतम गंभीर और नवीन उल हक के साथ लड़ाई की चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स आरसीबी की इस हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम फनी मीम्स शेयर करते हुए आरसीबी टीम और उनके फैंस का मजाक उड़ा रहे है।
Khatam Tata Good Bye Gaya HaaaaaarCB #RCBvsGT #IPL2023 pic.twitter.com/AqfFdPJcSh
A million dollars question!
Who is PANOTI?
KOHLI or RCB
If both Kohli or RCB want to see a trophy with their names, then both must part ways, or remain PANOTI!
Khair enjoy downfall of chokli team #IPLPlayOffs#IPL2023#RCBvsGT pic.twitter.com/sXoZRepAQT
Meanwhile RCB:#RCB 🤕#RCBvGT #IPL2023 pic.twitter.com/sFkQi5YhWq
#RCBvGT #RCB
RCB fans in 2050.... pic.twitter.com/JOJfn3debI
Dheere Dheere sab samjh aa rha 🙂💔
Via ~ Internet JUST RCB
RCB Fans 😁🥲#RoyalChallengersBangalore#ViratKohli𓃵 #eesalacupnamde #RCBvsGT #FafduPlessis #TATAIPLPlayoffs #MumbaiIndians #RohitSharma𓃵 #shubhmangill pic.twitter.com/knm4WpdfK3
Haarcb #Chokli
" RCB RCB " pic.twitter.com/0WLmGYZ8hX
RCB fans right now pic.twitter.com/OTr4HoR10A
Gambhir and Naveen after RCB's exit. #RCBvGT pic.twitter.com/RrhuY35vF9
इन 4 टीमों में बनाई प्लेऑफ में जगह
आरसीबी की हार से प्लेऑफ में जाने वाली 4 टीम के नाम भी तय हो गए है। सबसे शीर्ष पर रहने वाली गुजरात, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इस सीजन की प्लेऑफ में क्वालिफ़ाई करने वाली टीमे है। आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ का सीधे तौर पर टिकट कटा लिया।