Virat Century: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की शानदार फॉर्म जारी है। दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी का कमाल देखने को मिला। कोहली ने इस मैच में न केवल शानदार शतक लगाया, बल्कि अपने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली।
विराट कोहली ने इस मैच में 166 रनों की नाबाद पारी खेली, और उनकी इस पारी के बलबूते टीम इंडिया विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा। कोहली का यह 46वां वनडे शतक और कुल 74वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है। कोहली के इस शतक के बाद अब वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब आ गए हैं।
आपको बता दें कि कोहली काफी लंबे से शतक नहीं लगा पाए थे। वहीं, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज कोहली कुछ दिन की छुट्टी पर थे। छुट्टी के इस दौरान कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड स्थित बाबा नीम करोली के आश्रम गए थे। जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किये थे। हालांकि, सब से कोहली वहां से वापिस आए है, उन्होंने अपनी खोई हुई फॉर्म दोबारा हासिल कर ली है। जिसके पीछे नीम करोली बाबा का आशीर्वाद माना जा रहा है।