Rohit vs Kohli: आईपीएल में अपनी कप्तानी से धमालमचाने के बाद रोहित शर्मा अब टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी कुछ ऐसा कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की एकतरफा जीत के बाद रोहित की जमकर चारों तरफ तारीफ हो रही है। इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा, हिटमैन विराट कोहली से बेहतर कप्तान बन सकते हैं।
वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। पता नहीं वह कितने टेस्ट में कप्तानी करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं और हम परिणाम देख रहे हैं कि उन्होंने हर एक सीरीज को कैसे टीमों का सूपड़ा साफ किया है। यह ऐसा लगता है कि कप्तानी सही कप्तान के हाथ में आ गई है।"
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने घरेलू सत्र में एक भी मैच नहीं हारी क्योंकि टीम ने सभी प्रारूपों में लगातार 14 गेम जीते। हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी थी। बता दें कि रोहित को इस साल की शुरुआत में टेस्ट कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था।
Mohammed Shami के ट्वीट पर भड़के Pakistani Fans, Rizwan से सीख लेने दी ...
IPL Auction 2022: मेगा ऑक्शन से पहले वसीम जाफर ने मजेदार ट्वीट के ...
Wasim Rizvi Biography: Age, Political Career, Family, Religion And More ...
Wasim Rizvi ने छोड़ा इस्लाम धर्म अपनाया हिंदू धर्म, जानें उनका नया नाम- ...