Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो ऐसी सामने आती रहती है, जो दर्शकों का पूरी तरह से मनोरंजन कर देती है या उन्हें इमोशनल कर देती है। इसी कड़ी में एक ऐसी भी वीडियों सामने आयी है, जिसे देखने के बाद हर कोई शख्स पूरी तरह से हैरान हो गया है। दरअसल, जहां एकतरफ दिल्ली की मेट्रो में पैर रखने के लिये भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, तो एक यात्री इसी मेट्रो में बड़े ही बादशाह वाले ढंग से आराम फरमाते हुए दिख रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिंक लाइन पर चलने वाली मेट्रो जो कि आमतौर पर यात्रियों से भरी होती है, वह आमदिनों के मुकाबले काफी खाली होती है। इसी बीच एक लड़का मेट्रो में चढ़ता है और इस दौरान उस लड़के के हाथ में एक तकिया और चादर होती है। जिसे वह एक सीट पर रखता है और फिर चादर ओढ़कर सो जाता है।
लड़के की इस हरकत को देखकर सामने और बगल वाली सीट पर बैठे लोग इस घटना को देखकर पूरी तरह से हैरान हो जाते है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में यात्रा कर रहे बाकी यात्रियों का इस घटना को देखकर रिएक्शन बड़ा ही चौंकाने वाला हो जाता है।
View this post on Instagram
वीडियो के साझा किये जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक 1.8 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके है, तो 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है यही नहीं, मेट्रो को बेडरूम बनाने की इस घटना पर लोग काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Dieting Kaise Karu Yaar? ft. Himani Khatri | Rant On Dieting | Funny Rant | ...
Flight Video: प्लेन में बैठे शख्स ने एयर होस्टेज की अजीबो-गरीब मांग, 'खिड़की ...
Shubhman Gill के दोहरे शतक के बाद सुर्खियों में आई Sara, देखें ...
Shaadi Ke Siyappe ft. Himani Khatri | Wedding Rant | Shaadi Ka Ladoo | Her ...