Amanda Cerny Video: पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काफी चर्चाओं और विवादों में बनाए हुए है। इस चर्चा के पीछे उनके द्वारा कराया गया एक न्यूड फोटोशूट है। जिसके बाद से रणवीर को न केवल लोगों की आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है, बल्कि अभिनेता पर एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है।
यही नहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी वीडियो सामने आ रही है जिसमे एक दानपेटी पर रणवीर की न्यूड फोटो लगी हुई है और इस दौरान लोगों से रणवीर के लिए कपड़े दान करने की बात तक कही जा रही है।
जहां एकतरफ रणवीर सिंह को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तो इसी बीच अमेरिका की एक बहुत ही फेमस मॉडल और अभिनेत्री अमांडा सेर्नी (Amanda Cerny) ने रणवीर के इस न्यूड फोटोशूट का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमे अमांडा एक शॉपिंग मॉल में दिखाई दे हैं। इस दौरान वे फोन पर बात कर रही होती हैं और जैसे ही फोन कट जाता है। तो अमांडा अपने सारे कपड़े उतार देती हैं। यही नहीं, इसके बाद वे शॉपिंग मॉल के अलग अलग हिस्सों में जाकर कई पोज भी देती हुई नजर आ रही हैं। अमांडा के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'रणवीर सिंह के लिए न्याय?'
Justice for Ranveer?🫶😂 pic.twitter.com/GxSWPwxaOA
हालांकि, जब से यह वीडियो सामने आया है। तभी से लोग अमांडा की इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है। अभी तक इस शोर्ट वीडियो को 7.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 6 लाख लोगों ने इसे लाइक्स भी किया है।
आपको बता दें कि अमांडा अमेरिका की एक बहुत ही फेमस मॉडल और अभिनेत्री होने के साथ-साथ सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी है। इतना ही नहीं, अमांडा के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिलियन की संख्या में फॉलोअर्स भी हैं। इसके अलावा अमांडा, बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की दोस्त भी कही जाती हैं। जिसकी वजह यह है कि जैकलीन और अमांडा सेर्नी की शक्ल आपस में काफी मिलती-जुलती है। ऐसे में इन दोनों अभिनेत्रियों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर भी देखी गयी थी।
Nakuul Mehta’s wife Jankee sends boxers via Dunzo as the actor goes faux nude in ...
Why is Deepika Padukone not accepting Koffee with Karan 7 invitation; here is what we ...
Shamshera twitter review and reaction: Mere a hype or promises long box office run? ...
Ranveer Singh poses nude for Paper Magazine invite memes frenzy on social media; watch reactions ...