Delhi NCR Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा गुजरात, राजस्थान में मौसम ने अपना रुख बदला है। मार्च में बारिश पड़ने के कारण फिर एक बार ठंड बढ़ती हुई नजर आ रही है। लगातार बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम ने एक बार फिर शुरू ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है। यूपी के कई राज्यों में अगले तीन दिन गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसकी वजह से ही अगले दो से तीन दिन तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के साथ बारिश होने की संभावना है। मैक्सीमम टेंपरेचर 27 और मिनिमम टेंपरेचर 17 डिग्री हो सकता है। अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश में बारिश देखने को मिलेगी। 22 से 24 मार्च के बीच अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री तक हो सकता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….
Black Shirt Protest: राहुल गांधी की संसद में उनकी सदस्यता रद्द करने का कांग्रेस ने ...
Viral Video: Delhi Metro driver plays Haryanvi Song instead of announcement ‘That’s why I love ...
What The Food: Finale Season 1 | QLA Restaurant ft. Himani Khatri | Her Zindag ...
Weather Update: Delhi-NCR में लोगों को फिर सताने लगी गर्मी, इन राज्यों में बारिश को ...