Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम खुशगहवार बना हुआ है। दिन में धूप लोगों को जरूर परेशान करती है लेकिन शाम होते होते ठंडी हवा लोगों को राहत भी देती है। देश के कई हिस्सों में तेजी से बढ़ते तापमान में पिछले दो दिन में कमी देखने को मिली है। राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई है। मुंबई और भोपाल में भी बारिश हो रही है। आईए जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में होली पर मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभगा के अनुसार, होली के दिन दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदल सकता है। उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के चलते शनिवार से लेकर बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही गुजरात, मराठवाड़ा में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video