Weather Update Delhi-NCR : होली के बाद से ही दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। होली और उसके अगले दिन दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, जिसके बाद से ही मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। राजधानी में रविवार को मौसम साफ रहा और तेज धूप निकलने के चलते अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवाव यानी 12 मार्च को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 12 और 13 मार्च को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं। अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अधिकतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते बारिश देखने को मिल सकती है। 14 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में ल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 15 और 16 मार्च को गरज के साथ झमाझम बारिश भी देखने को मिल सकती है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली में अगले दो दिन आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किल, Delhi-NCR समेत इन राज्यों में बौछारों के संकेत ...
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना, हवा के साथ बारिश शुरू ...
Weather Update: IMD ने Delhi और Himachal Pradesh समेत इन राज्यों में बारिश को लेकर ...
Delhi-NCR और इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट ...