Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना, हवा के साथ बारिश शुरू
Anjum QureshiPublish Date: 24 Mar, 2023
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम सुहाना हो रहा है। कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इस कारण दिल्ली एनसीआर के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि दिल्ली व दिल्ली के आसपास के इलाकों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
दिल्ली एनसीआर में हवा के साथ बारिश
दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में तेज़ इलाकों के साथ बारिश शुरु हो गई है। मौसम बहुत सुहावना हो गया है। बात करें दिल्ली की हवा की तो हवा की गुणवत्ता में काफी हद तक सुधार हुआ है। आपको बता दें कि कुछ दिनों से देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे की गेंहू की फसल को बहुत नुकसान झेलना पड़ा। किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है यदि ऐसा हुआ तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।