Tornado Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी की कई सारी वीडियो वायरल होती रहती है। जिसमें कभी दूल्हा-दुल्हन बारिश के बीच शादी करते दिखाई देते हैं तो कभी तपती धूप में। अभी हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर शादी का टेंट ही उड़ गया और वो भी कागज़ की तरह। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो गए।

सुखे पत्ते की तरह उड़ गया शादी का टेंट

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में शादी का समारोह चल रहा है। लोग यहां वहां घूम रहे हैं और शादी के समारोह का आनंद ले रहे हैं। उसी खुले मैदान में एक टेंट लगाया गया है। इस टेंट को लोहे के पतले खंबो की मदद से ज़मीन में गाड़ा गया है। लेकिन तभी वहां पर तेज़ बवंडर आ जाता है। और टेंट लोहे के खंबों को लेकर सुखे पत्तों की तरह उड़ जाता है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है।

बवंडर के आते ही लोग भागने लगे

जैसे ही बवंडर आया लोग भागने लगे और बवंडर ने अपना निशान टेंट को बनाया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने इस टेंट को बचाने की कोशिश तो की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। शादी में ही मौजूद किसी शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस वीडियो को ट्विटर के @Bhoopesh08 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके कैप्शन में लिखा है कि बवंडर में कागज की तरह उड़ा शादी का टेंट।