West Bengal Civic Polls: पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं पर हुए चुनाव के आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं। तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज वोटों का पिटारा खोल दिया गया है और 8,160 प्रत्याशियों की किस्मत तय हो गयी है। इसी के साथ ही टीएमसी से लेकर बीजेपी की धड़कनें तेज हैं। लेकिन बीजेपी की बौखलाहट ज्यादा बढ़ती जा रही है क्योंकि नतीजे निराश करने वाले हैं। शुरुआती रुझानो में अब तक 108 में से 55 सीट पर टीएमसी जीत चुकी है।
वहीं टीएमसी के कद्दावर नेता कृष्णेंदु नारायण चौधरी मालदा के इंग्लिश बाजार केंद्र से जीत गये इस बार मत गणना शांतिपूर्ण हो सके। इसके लिए 19 जिलों में कुल 107 मतगणना केंद्र भी बनाए गये है। इसके साथ ही हर मत गणना केन्द्रों पर पुलिस की तैनाती भी की गयी है।
इस बार इतनी सुरक्षा इसलिए की गयी है क्योंकि इन चुनाव के दौरान ही कई मौकों पर हिंसा देखने को मिली। बीजेपी और लेफ्ट दोनों ने इस हिंसा पर टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मांग भी की है कि चुनावों को दुबारा कराया जाये।
1983 Cricket World Cup की जीत को पूरे हुए 39 साल, तो Sachin ...
Violence in Nadia: Bengal में नहीं थम रही हिंसा, उपद्रवियों ने Railway Station पर मचाया ...
Mansoon Update: Delhi-NCR को मानसून का इंतजार, Mumbai में झमाझम बारिश | Weather ...
Remarks on Prophet: Howrah में फिर भड़की हिंसा, पुलिस पर हुआ पथराव, छोड़े गए आंसू ...