अगर आप इन्वेस्टर हैं तो Asset Allocation के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।आसान शब्दों में कहें तो अपने पैसे को इक्विटी, गोल्ड, बांड या ऐसे दूसरे एसेट क्लास में अलग -अलग करना ही एसेट एलोकेशन है। एसेट एलोकेशन आपके पोर्टफोलियो में बहुत मायने रखता है।अच्छे एसेट एलोकेशन आपकी बेहतर से बेहतर कमाई कर सकता है। बता दें कि, यह रिस्क और रिटर्न, दोनों में बैलेंस बनाने में बहुत काम आता है। यह रिस्क को कम करता है और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दिलाने में मदद करता है।
Ventura Securities के Head of Research, Vinit Bolinjkar ने बताया बता दें कि एसेट एलोकेशन का कोई तय पैटर्न नहीं है होता है। हर इन्वेस्टर के लिए यह अलग-अलग तरीके से किया जाता है। साथ ही, एसेट अलोकेशन एक निवेशक के फाइनेंशियल लक्ष्य, इन्वेस्टमेंट टर्म, रिस्क लेने की क्षमता और लिक्विडिटी के आधार पर किया जाता है।
उदाहरण के तौर पर अगर कोई इन्वेस्टर अधिक रिस्क उठा सकता है तो वह अपनी कुल इन्वेस्टमेंट योग्य कैपिटल में से 70% इक्विटी में, 20% एफडी में और 10% गोल्ड में लगा सकते है। कम से कम रिस्क क्षमता वाला इन्वेस्टर इस अनुपात को 40:40:20 रख सकते है। वहीं, अगर कोई इन्वेस्टर बिल्कुल भी रिस्क नहीं उठाना चाहता तो वह एफडी में 70%, इक्विटी में 20 % और गोल्ड में 10% का इन्वेस्टमेंट कर सकता है।
Vinit Bolinjkar ने बताया कि फांइनेंशियल लक्ष्य हासिल करने में एसेट एलोकेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। एक्सपर्ट के मुताबिक, साल में कम से कम दो बार अपने एसेट अलोकेशन की एनालिसिस करना बहुत जरूरी होता है। यदि किसी एसेट क्लास में 10% से ज्यादा का उतार-चढ़ाव होता है तो पोर्टफोलियो को बैलेंसिंग करनी चाहिए।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है! तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3aZkDuw. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX.
इसके साथ ही अगर आप शेयर मार्केट में निवेश व इससे जुड़े अन्य कोर्सेज के द्वारा पढ़ाई करना चाहते हैं तो 5paisa का Finschool आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां पर आपको शेयर मार्केट से जुड़े कई कोर्सेज प्रदान किये जाते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें Finschool by 5paisa- Website:- https://bit.ly/3KIqcv5.