Career in District Social Welfare Officer Jobs: समाज कल्याण अधिकारी (social welfare officer) के बारे में जानने के लिए इस वीडियो को देखें। इस वीडियो में समाज कल्याण अधिकारी की जॉब प्रोफाइल (Social Welfare Officer Job Profile) , जिला समाज कल्याण अधिकारी पात्रता (District Social Welfare Officer eligibility), जिला समाज कल्याण अधिकारी शैक्षिक योग्यता (District Social Welfare Officer educational qualification), समाज कल्याण अधिकारी पात्रता मानदंड (Social Welfare Officer Eligibility Criteria), जिला समाज कल्याण चयन मानदंड(District Social Welfare selection criteria) और अन्य विवरण (details) के बारे में बताया गया है। सबसे पहले आपको इस वीडियो में आपको बताते हैं कि District Social Welfare Officer की job responsibility क्या होती है। इसका मुख्य कार्य जिला में स्थानिय निवासियों के वेलफेयर से जुड़े मामलों को देखना। इनके development से संबंधित क्षेत्रों की planning और कार्यान्वयन करना भी कार्यों का हिस्सा होता है। इसके अलावा development work की समीक्षा करने साथ ही और भी दायित्वों को निभाना होता है। अब बात करते हैं District Social Welfare Officer के qualification बारे में। इसके लिए ये बेहद जरूरी है कि वह किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से graduate होना चाहिए। अब इनके Selection Process की बात करें तो इसके लिए विभिन्न राज्यों द्वारा इसके लिए अलग-अलग चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है। लेकिन बता दें सामान्यता तीन स्तरीय परीक्षा पर आधारित होती है। वो है प्रारंभिक परिक्षा, मुख्य परिक्षा, interview. District Social Welfare Officer के आयु सीमा के बारे में आपको बताते हैं। इस पद के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।