Lamborghini Huracan STO, यानी Super Trofeo Omologata, इसकी कीमत है 5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)। अब आप कीमत सुनकर दंग रह गए होंगे। ये रोड-लीगल सुपर स्पोर्ट्स कार है सड़कों पर आप इसे चला सकते हैं, पर ये गाड़ी Lamborghini Squadra Corse की one-make Huracán Super Trofeo EVO race series से इंस्पायर्ड है, जिसने दो बड़ी बड़ी रेस को कई बार जीती है।
Huracan STO सबसे ज्यादा पावरफुल रोड-गोइंग रियर व्हील ड्राइव Huracan है जो कि RWD coupe से 30 hp ज्यादा पावर और 15 NM ज्यादा टॉर्क देता है। जी हां इसमें V10 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है जो 640 hp और 565 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इसमें मिलता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.0 सेकंड्स का वक्त लगता है और 0 से 200 की रफ्तार पकड़ने में इसे 9 सेकंड्स का वक्त लगता है। टॉप स्पीड 310 kmph है। Superior aerodynamic efficiency के चलते आप इस गाड़ी के साथ एक स्मूथ रोड पर ट्रैक का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इसकी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस भी फर्स्ट क्लास है।
फंट बॉनट, फेंडर्स और फ्रंट बंपर को सिंगल कम्पोनेंट में शामिल किया गया है। रेस कार से प्रेरित इसमें बॉनट सेक्शन में वेंट्स, नए फ्रंट स्प्लिटर, NACA एयर इंनटेक्स, एक एयरस्कूप और डिफ्लेक्टर डिजाइन इस इंजन कवर पर देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें एडजस्टेबल स्पोयलर, मैग्नेशियम व्हील्स, एक नया रियर डिफ्यूजर और फिर से डिजाइन की गई अंडरबॉडी दी गई है। वजन को कम रखने के लिए लेम्बोर्गिनी से इस कार के 75 पर्सेंट बॉडी पैनल्स को कार्बन फाइबर से बनाया है। Huracan Performante के मुकाबले Huracan STO का वजन 43 किलोग्राम कम किया गया है और ये 53 पर्सेंट ज्यादा डाउनफोर्स जनरेट करती है।