Chaitra Navratri Day 8: चैत्र नवरात्रि का समापन 30 मार्च से हो रहा है और वर्ष 29 मार्च को अष्टमी तिथि है। अष्टमी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 28 मार्च शाम 7 बजकर 2 मिनट पर होगा और इसका समापन 29 मार्च रात 9 बजकर 7 मिनट पर होगा। उदय तिथि के अनुसार अष्टमी का व्रत 29 मार्च को रखा जाएगा। इस दिन देवी के आठवें स्वरूप मां “महागौरी” की पूजा कर जाती है। सुहागिन महिलाओं के लिए महागौरी की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं माता का आशीर्वाद मिलता है। सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है। इस दिन विशेष संयोग बन रहा है।
अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा करने से सुहागिनों के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है। इस वर्ष अष्टमी पर दो शुभ योग बन रहे हैं। जिसमें शुभन योग और रवि योग शामिल है। इस वर्ष ग्रहों को महासंयोग बन रहा है। जिससे मां की विधि विधान पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। शोभन योग 28 मार्च रात 11 बजकर 36 मिनट से लेकर 29 मार्च सुबह 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। वहीं रवि योग 29 मार्च रात 8 बजे से लेकर 30 मार्च सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।