झारखंड में गोड्डा जिले के महगामा थाना में पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महगामा थाने का दारू पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिन पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है उनमें महगामा थाना में पदस्थापित एएसआई बिपिन बिहारी राय, एएसआई राधा कृष्ण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह, कांस्टेबल कृष्णा कुमार सिंह और कांस्टेबल प्यारे मोहन सिंह शामिल हैं। इन पांचो पुलिस कर्मियों को संताल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल के आदेश से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस वीडियो को शेयर किया और बाद में ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोडडा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है।’’ इसके बाद उन्होंने लिखा कि ‘‘दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाके के ही एक सत्रह वर्षीय नाबालिग बच्ची की है जिसकी कल ही हत्या कर लाश फेंक दी गई है। ये दोनों तस्वीरें देखकर शर्म भी शरमा जायेगा।‘‘ इसके बाद बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘‘वैसे भी आदिवासी मुख्यमंत्री जो गृह-पुलिस विभाग के भी मंत्री हैं, उनके आदिवासी प्रिंसिपल सेक्रेटरी सह होम सेक्रेटरी “2020 खतियानधारी” विशाल चौधरी जैसे दलाल-बिचौलिया के घर दफ्तर में होम डिपार्टमेंट की महत्वपूर्ण गोपनीय फाइलें ले जाकर साईन करता हो, उस राज्य के थानेवाले थाने में दारू पीकर उत्पात नहीं तो और क्या करेंगे?’’ अंत में विधायक ने प्रशन पूछा कि ऐसे झारखंड में मासूम महिलाओं, बच्चे-बच्चियों, आमलोगों की जघन्य हत्या के अंतहीन सिलसिला को कौन रोकेगा?’’
इन पुसिल कर्मियों का होली के दिन वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस कर्मी शराब के नशे में झूमते नज़र आ रहे हैं और डांस भी कर रहे हैं। ये वीडियो थाने के अंदर का बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ महगामा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की लाश गोविंदपुर पहाड़ के समीप मिली है। लड़की 17 साल की थी वह अपनी सहेली के साथ होली खेलने गई थी उसके बाद घर ही नहीं लौटी। एक तरफ पुलिस वालों को वीडियो तो दूसरी तरफ नाबालिग लड़की के शव की फोटो के साथ वीडियो वायरल हो रही है। खबरों की मानें तो आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोडडा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है।
वीडियो में थाने का दारोग़ा और पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहा है , मस्ती कर रहा है।
दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाक़े के ही एक सत्रह वर्षीय1/3 pic.twitter.com/HH5w0UyHky
Rajasthan Day 2023: History, Celebrations and Facts about India’s Largest State
Chaitra Navratri Day 9: इस चैत्र नवरात्रि क्या है खास? बन रहे हैं 4 शुभ योग के संयोग
चाँद पर लगेगा 4G नेटवर्क | NOKIA LAUNCES 4G INTERNET ON THE MOON
Bihar Board 10th Result : इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक