विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गये हैं, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra singh Dhoni ) के बतौर टेस्ट कप्तान टीम इंडिया को 27 मैच जिताने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विराट कोहली ने 48 मैचों टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 28 मैच जीते हैं। 10 मैच हारे हैं और दस मैच ड्रॉ रहे हैं। विराट का जीत का प्रतिशत है 58.33 है। वहीं धोनी (Dhoni) ने टीम इंडिया की 60 मैचों में कमान संभाली थी। इन 60 मैचों में टीम इंडिया को धोनी ने 27 मैच जिताये थे, 18 में हार मिली थी। वहीं 15 मैच ड्रॉ रहे थे। वैसे विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith ), रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting ), स्टीव वॉ (Steve Waugh), क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) और एलन बॉर्डर (Allan Borde) आगे हैं । क्या विराट कोहली इन पांचों क्रिकेट कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। कृष्ण कुमार का आकलन।