Viral Post: आज के समय में शादी के लिए जब भी लड़का या लड़की की तलाश होती है, तो ऑनलाइन वेडिंग वेबसाइट इस काम को सफल बनाने का काम करती है। कुछ ऐप्स शादी के लिए एक परफेक्ट जोड़े को ढूंढने में मदद करते है। जहां उस शख्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल जाती है। जैसे- नाम, पता, उम्र, सैलरी आदि।
इसी कड़ी में एक ऐसा भी मामला आया है। जहां एक लड़की मैट्रिमोनियल वेबसाइट (Woman Uses Jeevansathi.com) का इस्तेमाल करती तो है, लेकिन वह इन App को लड़के को ढूंढने के लिए नहीं, बल्कि पोस्ट के अनुसार सैलरी को परखने के लिए करती है। दरअसल, गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करने वाले अश्विन बंसल ने नौकरी ऐप linkedin pर एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि उनकी एक फ्रेंड नौकरी का आवेदन भेजने से पहले विभिन्न कंपनियों में उस पद के लिए दिए जाने वाली सैलरी को जानने के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइट (matrimonial website) पर जाती है। जी हां, आपने सही पढ़ा। इस लड़की द्वारा किए जाने वाला यह काम काफी आश्चर्यचकित करने वाला है। इस लड़की ने बता दिया कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी करने का ही नहीं, बल्कि पद के अनुसार वेतन का पता लगाने का भी एक एक्स्ट्रा जरिया हो सकता है।
सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे है। यूजर्स इस पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए इस लड़की को तेज दिमाग वाली लड़की और अमेजिंग आइडिया लिख रहे है। इस पोस्ट को अबतक 38 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।