World Boxing Championships 2023 : महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने इतिहास रच दिया। 25 मार्च का दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। भारत की दो मुक्केबाज स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं। पहले नीतू घनघस ने 48 किग्रा में चैंपियनशिप के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को मात देते हुए गोल्ड अपने नाम किया। इसके बाद स्वीटी बोरा ने भी 81 किग्रा वर्ग के फाइनल वांग लीना को शिकस्त देकर गोल्ड अपने नाम किया।
A day to remember for the 🇮🇳 fans 😍
— Boxing Federation (@BFI_official) March 25, 2023
Checkout the glimpses from Day 1️⃣ of the finals 🎥@AjaySingh_SG l @debojo_m#itshertime #WorldChampionships #WWCHDelhi @Media_SAI @IBA_Boxing @saweetyboora @NituGhanghas333 pic.twitter.com/Z2HloVEdwU