WPL 2023, GG-W vs DC-W : महिला प्रीमियर लीग में आज गुजरात जायंट्स महिला और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच इस टूर्नामेंट का 9वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्नेह राणा की कप्तानी में गुजरात जायंट्स टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अपने तीसरे मैच में गुजरात की टीम ने शानदार वापिसी करते हुए आरसीबी की टीम को 11 रन से हराया था। दूसरी तरफ मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरुआती दो मैचों में जीत मिली थी, लेकिन मुंबई के साथ खेले गए मैच में दिल्ली की टीम महज 105 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में दिल्ली की टीम को मुंबई इंडियंस टीम से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के पिछले 3 मैचों को प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
दोनों टीमों की बल्लेबाजी की बात करें, तो दिल्ली की टीम गुजरात पर ज्यादा भारी दिखाई जान पड़ती है। जिसकी वजह यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कप्तान मेग लैनिंग समेत एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्ज और शेफाली वर्मा जैसी खिलाड़ी मौजूद है। जो मैच को पलटने का पूरा दम रखती है।
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ली गाला, एशले गार्डनर, किम गार्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोसिया, अनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, लौरा वॉल्वार्ट.
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), तान्या भाटिया, एलिस कैप्सी, लैरा हैरिस, जासिया अख्तर, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधित रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.
WPL 2023 : गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगा ...
WPL 2023, RCB vs GG Playing 11 : दोनों टीमों के लिए होगा ...
WPL 2023 : दिल्ली प्लेऑफ्स में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर, इन ...
WPL 2023 : यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगी ...