WPL 2023, RCB vs UPW : महिला प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और यूपी वारियर्स (RCB vs UPW) के बीच इस टूर्नामेंट का 8वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी का अबतक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। जिसकी वजह यह है कि टीम ने अबतक कुल तीन मुकाबले खेले है और तीनों ही मुकाबलों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एलिसा हीली की अगुवाई में यूपी वारियर्स का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। टीम ने अबतक कुल दो मुकाबले खेले है। जिसमे एक मैच में जीत मिली, तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी मायने रखता है।
आरसीबी के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत बेहद जरूरी है। आरसीबी टीम इस समय न केवल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है, बल्कि उनका रन रेट भी काफी पीछे हो गया है। ऐसे में एक और हार टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। हालांकि, आरसीबी टीम में कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा एलिसे पेरी, ऋचा घोष जैसी खिलाड़ी है। जो बेहतरीन वापिसी करने के लिए जानी जाती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
WPL 2023 : फाइनल में जगह बनाने के लिए आज आरसीबी और मुंबई ...
WPL 2023, RCB vs GG Playing 11 : दोनों टीमों के लिए होगा ...
DC-W Vs RCB-W : दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी आज भिड़ंत, ...
WPL 2023 : RCB की लगातार दूसरी हार के बाद स्मृति मंधाना और ...