WPL Auction 2023 : महिला आईपीएल के लिए 1525 खिलाड़ियों ने किया आवेदन, 409 खिलाड़‍ियों की लगेगी बोली

Publish Date: 14 Feb, 2023
WPL Auction 2023 :  महिला आईपीएल के लिए 1525 खिलाड़ियों ने किया आवेदन, 409 खिलाड़‍ियों की लगेगी बोली

WPL Auction 2023 : महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी 13 फरवरी को होनी है। मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर में खिलाड़‍ियों का ऑक्शन होना है। बीसीसीआई पहले ही सभी टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों की घोषणा कर चुका है। अब सबकी नज़रें 13 फरवरी को होने वाले ऑक्शन पर टिकी हुई है, जहां ये तय हो जाएगा कि कौन सी खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगी। 

महिला आईपीएल में कितने खिलाड़ियों ने किया आवेदन

आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए कुल 1525 महिला खिलाड़‍ियों ने अपना नाम दर्ज कराया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस लिस्ट में से 409 को शॉर्ट लिस्‍ट किया है। इस लिस्ट में  246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल है जिनमें 202 कैप्‍ड, 199 अनकैप्‍ड और सहायक देश के 8 खिलाड़ी होंगे। आपको बता दें कि 409 खिलाड़‍ियों में से पांच टीमें केलव 90 खिलाड़‍ियों को ही चुनेंगी। इसमें 30 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगी। 

महिला आईपीएल को किसने और कितने में खरीदा (women's ipl team owners)

अहमदाबाद महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Adani Sportsline Pvt Ltd

  • Price: 1289 करोड़

मुंबई महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Indiawin Sports Pvt Ltd

  • Price: 912.99 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Royal Challengers Sports Pvt Ltd

  • Price: 901 करोड़

दिल्ली महिला आईपीएल टीम

  • Owner: JSW GMR Cricket Pvt Ltd

  • Price: 810 करोड़

लखनऊ महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Capri Global Holdings Pvt Ltd

  • Price: 757 करोड़

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept