WPL Auction 2023 Players List : मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में 13 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी हुई। इस नीलामी में 409 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे। इस ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जिन्हें टीमों ने अपने साथ जोड़ा। 87 खिलाड़ियों में से 30 विदेशी खिलाड़ी भी रहीं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना पर ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली लगाई गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा।
आपको बता दें कि सिर्फ तीन खिलाड़ी ₹3 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। इसमें स्मृति मंधाना का नाम सबसे ऊपर है। एशलीग गार्डेनर और नेट साइवर ब्रंट सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने उन्हें ₹3.2 करोड़ में खरीदा। वहीं, यूपी वॉरियरज़ ने देविका वाडिया को ₹1.4 करोड़ में साइन किया। आईए देखते हैं किस टीम ने किन खिलाड़ी पर बोली लगाई।
स्मृति मंधाना (3.40 करोड़), ऋचा घोष (1.90 करोड़), एलिस पेरी (1.70 करोड़), रेणुका सिंह (1.50 करोड़), सोफी डिवाइन (50 लाख), हीदर नाइट (40 लाख), मेगन शूट (40 लाख), कनिका आहूजा (35 लाख), डेन वैन निकर्क (30 लाख), एरिन बर्न्स (30 लाख), प्रीती बोस (30 लाख), कमाल ज़नज़ाद (25 लाख), आशा शोबना (10 लाख), दिशा कासट (10 लाख), इन्द्राणी रॉय (10 लाख), पूनम खम्मार (10 लाख), सहाना पवार (10 लाख), श्रेयांका पाटिल (10 लाख)।
दीप्ति शर्मा (2.60 करोड़), सोफी एकलेस्टन (1.80 करोड़), देविका वैद्य (1.40 करोड़), ताहलिया मैक्ग्रा (1.40 करोड़), शबनिम इस्माइल (1 करोड़), ग्रेस हैरिस (75 लाख ), एलिसा हीली (70 लाख), अंजलि सरवानी (55 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख), श्वेता सेहरावत (40 लाख), किरण नवगिरे (30 लाख), लॉरेन बेल (30 लाख), लक्ष्मी यादव (10 लाख), पार्श्वि चोपड़ा (10 लाख), एस यशश्री (10 लाख), सिमरन शेख (10 लाख)
नताली सीवर (3.20 करोड़), पूजा वस्त्राकर (1.90 करोड़), हरमनप्रीत कौर (1.80 करोड़), यास्तिका भाटिया (1.50 करोड़), एमेलिया केर (1 करोड़), अमनजोत कौर (50 लाख), हेली मैथ्यूज (40 लाख), क्लो ट्रायन (30 लाख), हीदर ग्राहम (30 लाख), इसाबेले वोंग (30 लाख), प्रियंका बाला (20 लाख), धारा गुज्जर (10 लाख), हुमैरा क़ाज़ी (10 लाख), जिनतिमानी कलिता (10 लाख), नीलम बिष्ट (10 लाख), साइका इशाक़ (10 लाख), सोनम यादव (10 लाख)
जेमिमा रॉड्रिग्स (2.20 करोड़), शैफाली वर्मा (2 करोड़), मारिजेन कैप (1.50 करोड़), मेग लैनिंग (1.10 करोड़), एलिस कैप्सी (75 लाख), शिखा पांडे (60 लाख), जेस जोनासन (50 लाख), लॉरा हैरिस (45 लाख), राधा यादव (40 लाख), अरुंधति रॉय (30 लाख), मिन्नू मनी (30 लाख), पूनम यादव (30 लाख), स्नेहा दीप्ति (30 लाख), तानिया भाटिया (30 लाख), टी साधु (25 लाख), जसिया अख्तर (20 लाख), अपर्णा मंडल (10 लाख), तारा नोरिस (10 लाख)
एश्ली गार्डनर (3.20 करोड़), बेथ मूनी (2 करोड़), जॉर्जिया वारेहम (75 लाख), स्नेह राणा (75 लाख), एनाबेल सदरलैंड (70 लाख), डियांड्रा डॉटिन (60 लाख), सोफिया डंकले (60 लाख), सुषमा वर्मा (60 लाख), तनूजा कंवर (50 लाख), हरलीन देओल (40 लाख), अश्वनी कुमारी (35 लाख), दयालन हेमलता (30 लाख), मानसी जोशी (30 लाख), मोनिका पटेल (30 लाख), एस मेघना (30 लाख), हर्ली गाला (10 लाख), पारुणिका सिसोदिया (10 लाख), शबनम शकील (10 लाख)
WPL 2023 : गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज होगा ...
WPL 2023, RCB vs GG Playing 11 : दोनों टीमों के लिए होगा ...
WPL 2023 : दिल्ली प्लेऑफ्स में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर, इन ...
WPL 2023 : यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगी ...