Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। धरने पर बैठे पहलवानों ने कैंडल मार्च निकाला और न्याय की मांग की है। उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी से समय मांगा है कि वह उनके मन की भी बात सुन लें। धरने पर बैठे पहलवानों ने दंतेवाड़ा में शहीद हुए जवानों के लिए भी मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि रेसलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए गठित निरीक्षण समिति ने दिल्ली को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।