योगगुरु बाबा रामदेव नेआज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े दावे किए और विदेशी कंपनियों के वर्चस्व को भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अब देश के लिए हमें स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में काम करना है। हमने सिर्फ दो लोग को योग सिखाना शुरू किया था और आज दुनिया के करीब 200 देशों में लोगों योग कर रहे है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे बताया कि पतंजलि योगपीठ ने हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, साल 2025 तक हिंदुस्तान यूनिलीवर को भी हम पीछे छोड़ देंगे।
स्वामी रामदेव ने कहा कि, “पतंजलिब्रांड नहीं आदोलन है। हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है और आने वाले पांच सालों में पांच लाख और लोगों को रोजगार देंगे।मुझे गर्व है कि 100 से ज्यादा रिसर्च और एविडेंस आधारित औषधियों बनाई। इसके साथ ही परंपरागत, सांस्कृतिक औषधियों को भी बरकार रखा। इस काम में हमारे करीब पांच सौ वैज्ञानिकों की टीम है।”
स्वामी रामदेवने आगे कहा कि, “आगे हमारा फोकस रिसर्च, हेल्थ और एजुकेशन पर है। इसके साथ ही एग्रीकल्चर में भी फोकस करना है। हमने एक बीमार कंपनी रुचि सोया को खरीदा, इसके बाद इसका सालाना टर्नओवर 16 हजार 318 करोड़ रुपये किया। पतंजलि की अलग अलग कंपनियों और रुचि सोया का मिलाकर 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इस देश की आर्थिक समृद्धि में देश ने योगदान दिया है. हमारा आगे लक्ष्य बहुत बड़ा है।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…