UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जब से दूसरे कार्यकाल में अपनी सरकार बनाने में सफल हुई है, तभी से वह राज्य के लोगों के लिए लगातार नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। वहीं, इसी बीच योगी सरकार यूपी के लोगों के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रही है, जिससे यूपी के लोगों को बहुत ही ज्यादा राहत मिलने वाली है। दरअसल, एक अनुमान के अनुसार मुंबई की 1 करोड़ 84 लाख जनसंख्या में लगभग 50 से 60 लाख उत्तर भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमे उप्र से आने वालों की संख्या सर्वाधिक है। यही नहीं, मुंबई में ये लोग लंबे समय से रह रहे हैं और समय समय पर अपने घर उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में आते रहते हैं।
ऐसी स्थिति में योगी सरकार औद्योगिक महानगरी मुंबई में रह रहे यूपी के निवासियों के लिए राज्य सरकार ने नया रास्ता खोलने जा रही है। जिससे इस फैसले के बाद से मुंबई में रहने वाले यूपी के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। योगी सरकार के इस फैसले से जब यूपी सरकार का यह कार्यालय मुंबई में खुलेगा, तो यहां रह रहे यूपी को लोगों की नौकरी, व्यवसाय और कामगारों के सहूलियत व उनके हितों की रक्षा के लिए यह कार्यालय काम करेगा।
इसके अलावा योगी सरकार की इस कोशिश की पीछे की बड़ी वजह रोजगार के अवसर बढ़ाना है। दरअसल, योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अगले पांच सालों में देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसके चलते यूपी सरकार का यह लक्ष्य है कि वह राज्य के हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराए और इसके लिए सरकार हर मंडल में एक आईटी पार्क की स्थापित कर रही है।