2020 Hyundai i20 VS Maruti Suzuki Baleno: साल 2020 के अंत में Hyundai ने अपनी ऑल-न्यू i20 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जिसका कड़ा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno से है, क्योंकि भारतीय बाजार में दोनों ही प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जागरण हाईटेक में इन दोनों ही गाड़ियों का मुकाबला फीचर्स, इंजन और कंफर्ट के आधार पर कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद पता लगा सकते हैं कि कौनसी गाड़ी बेहतर दिखती है, स्पेस किसमें ज्यादा है और जबरदस्त फीचर्स के साथ माइलेज कौनसी गाड़ी बेहतर देती है।