Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय Compact SUV Vitara Brezza का नया पेट्रोल BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza में क्या कुछ खास दिया गया है और क्या कुछ नया दिया गया है, यहां हम आपको Vitara Brezza Petrol Facelift के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Brezza Facelift में अब पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि यह कार पहले सिर्फ डीजल इंजन के ऑप्शन में आती थी। अब 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift में 1.5 लीटर का K-सीरीज BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 rpm पर 103.25 hp की पावर और 4400 rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस नए बीएस6 पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शन में दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो यह कार 17.03 km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
डाइमेंशन: की बात की जाए तो 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1640 mm, व्हीलबेस 2500 mm, टर्निंग रेडिएस 5.2 मीटर, कर्ब वेट 1110-1130 किलो, ग्रोस व्हीकल वेट 1600 किलो kg और फ्यूल टैंक 48 लीटर का दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Vitara Brezza के फ्रंट में Ventilated डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में Vitara Brezza में क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ टोर्शियन बीम सस्पेंशन दिया गया है।
कीमत की बात की जाए तो 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 7.34 लाख रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Vitara Brezza ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।