2021 MG Hector Facelift: Morris Garages ने भारत में अपनी Hector का फेसलिफ्ट वर्जन उतार दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 12.89 लाख रुपये से लेकर 18.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। 6-सीटर Hector Plus की कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। वहीं, 7-सीटर Hector Plus की कीमत 13.34 लाख रुपये और 18.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। Hector के सभी वेरिएंट्स में तीन इंजन-गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ माइल्ड-हाइब्रिड और 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्प दिया है।
MG Gloster Off-Road Review: चुनौती भरे रास्तों पर कितनी दमदार परफॉर्मेंस?
MG Gloster करती है ऑन-रोड और ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के अलावा लग्जरी फीचर्स जरूरतें पूरी: Rajeev Chaba
MG Gloster Review: Toyota Fortuner और Ford Endeavour से ज्यादा जबर्दस्त?- Watch Video
Auto Expo 2020: MG Motor India ने पेश किया AR फीचर वाला Marvel X कॉन्सैप्ट कार
Auto Expo 2020: Tata Harrier BS6 Automatic में क्या हुए हैं बदलाव, देंखे पूरा वीडियो