Odd News: भारत में आपने जुगाड़ शब्द जरूर सुना होगा। लोग गजब-गजब के जुगाड़ करके अपना काम बना लेते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि चीन में एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया जो अब चर्चा का विषय बन गया है। चीन का जैसे ही नाम सामने आता है लोगों के मन में कई तरह के खयालात आते हैं। लेकिन इस बार चीन का नाम अजीबोगरीब कारनामे के लिए आया है। 4 चीनी नागरिकों ने कुछ ही समय में एयरपोर्ट पर 30 किलों संतरे खा लिए।
दरअसर, एक व्यक्ति ने फ्लाइट में सामान का वजन कम करने लिए गजब का तरीका निकाला। वांग नाम का एक शख्स अपने दोस्त के साथ टूर पर जा रहा था। उन्होंने अपने एक दोस्त के लिए 30 किलो संतरे 564 रुपए में खरीदे थे। वांग अपने दोस्त को संतरे गिफ्ट करने वाले थे। लेकिन जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वजन से ज्यादा उनके पास सामान है। इसलिए उन्हें 3384 रुपए अतिरिक्त पे करने होंगे। वांग को बड़ा झटका लगा लेकिन फिर उन्होंने अतिरिक्त पे करने से बचने के लिए शानदार जुगाड़ भिड़ाया।
वांग और उनके 3 साथियों ने एयरपोर्ट पर ही संतरे खाने शुरू कर दिए। चारो ने मिलकर महज आधे घंटे में चारो लोगों ने 30 किलो संतरे खा लिए। एयरपोर्ट पर मौजूद लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह गए। हैरानी इस बात की हुई कि इतने कम समय में इतने सारे संतरे ये कैसे खा गए? चीन में इस अजीबोगरीब मामले ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।
Sri Lanka जाएंगे Imran Khan, भारत सरकार ने दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत – Watch Video
Weather Update: Delhi-NCR में घना कोहरा, इन राज्यों में बारिश की चेतावनी – Watch Video
Aero India Air Show 2021: आज Bengaluru में एशिया का सबसे बड़े Air Show की होगी शुरूआत- Watch Video
वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत मजबूती से हर कदम उठाने में है सक्षम : PM Modi – Watch Video
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary