WATCH Aditya Narayan And Shweta Agarwal Reception: आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के लिए 2020 बेहद खास बन गया है। दरअसल 1 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली। दोनों 11 साल से relationship में थे। उनकी शादी के वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है। अब दोनों के रिसेप्शन से कई वीडियोज वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज में आप आदित्य और उनके पापा का परफॉर्मेंस देख सकते हैं। रिसेप्शन में कमीडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी दिखे।
मेहंदी लगा के रखना पर थिरके उदित नारायण
आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर को मंदिर में हुई। वहीं, 2 दिसंबर को 5 स्टार होटल में उनका रिसेप्शन हुआ। शादी में काफी कम लोग ही आए थे लेकिन रिसेप्शन में उनके परिवार के लोग और दोस्त भी दिखे और दोनों को आर्शीवाद दिया। उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के पॉप्युलर गाना 'मेहंदी लगा के रखना' पर डांस किया।
इतना ही नहीं आदित्य और श्वेता ने भी रिसेप्शन में रोमांटिक गानों पर डांस किया।
आपको बता दें कि Singer Aditya Narayan ने 3 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी शादी की घोषणा की थी। आदित्य दिसंबर में अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल संग शादी करने वाले हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा था, 'हम शादी करने जा रहे हैं। मैं श्वेता को अपने जीवन में 11 साल पहले पाकर खुद को भाग्यशाली समझता हूं और हम आखिरकार दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।' आदित्य नारायण ने इसके साथ यह भी शेयर किया कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं, क्योंकि वह शादी की तैयारियों में काफी busy हैं। आदित्य ने लिखा, 'हम दोनों बेहद प्राइवेट लोग हैं और मानते हैं कि किसी की प्राइवेट जिंदगी को अच्छी तरह से प्राइवेट रखना जरूरी होता है। शादी की तैयारियों को लेकर मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं।'
Aaja Nachle turns 13: Madhuri Dixit ने बताया फिल्म Aaja Nachle की कुछ अनसुनी बातें- Watch Video
Aditya Narayan wedding date: श्वेता अग्रवाल संग दिसंबर में लेंगे सात फेरे, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Neha Kakkar की शादी में Urvashi Rautela का जलवा, पहना 55 लाख का लंहगा और गहने- Watch Video
UP 69000 Teacher Vacancy: तीसरे राउंड की काउंसलिंग जल्द, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स – Watch Video
Shubh Griha Pravesh Muhurat in 2021: अगले साल इन शुभ मुहूर्त में करें नए घर में प्रवेश