देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आज अहम बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी राज्यों में जीत का परचम कैसे लहराया जाए पर चर्चा हुई। इस बैठक में पीएम मोदी भी हिस्सा लेने पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई इस बैठक का समापन 5 बजे के करीब होगा।
इस बैठक को बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी संबोधित किया है। बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा कर रहे हैं। इस बैठक में बीजेपी सभी सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेशों के अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी व सह-प्रभारी शामिल हुए हैं। पीएम मोदी ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक की शुरूआत की। पहले अमित शाह भी बैठक में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वो बैठक में हिस्सा नहीं ले पाए।
बीजेपी महासचिव ने बताया आने वाले समय में जिन राज्यों में चुनाव होना है। वो चुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा। इसी तरह के अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा होनी है। आपका बता दें कि इस साल पाश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….