कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में फिर एक बार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कई सेलेब्स भी कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इस लिस्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,आमिर खान, कार्तिक आर्यन, सचिन तेंदुलकर, मनोज बाजपेयी, तारा सुतारिया जैसे कई बड़े नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद अब अक्षय कुमार की हालत ज्यादा बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2021
बता दें कि कोरोना संक्रमित होने पर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी। अक्षय ने ट्वीट में लिखा, “मैं आप सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं और खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बीते दिनों जो लोग भी मेरे कॉन्टेक्ट में आए हो सभी से गुजारिश करता हूं कि वो अपना टेस्ट जरूर करवा लें। जल्द ही वापस लौटूंगा।” वहीं अक्षय के कोविड 19 पॉजिटिव होने की खबर आते ही उनके फैंस काफी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।