कोरोना वायरस चलते देशभर में सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ना हीं कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है। इस बीच आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। ये फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म का प्रीमियर 12 जून को होने वाला है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते कैप्शन में लिखा, एक इज्जतदार जनाब और उसके किराएदार की कहानी। पोस्टर में अमिताभ एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं आयुष्मान खुराना ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा की, एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को होगा गुलाबो सिताबो का प्रीमियर। आ जाना फिर फर्स्ट डे, फर्स्ट स्ट्रीम करने के लिए।