Apple Watch SE Review : अगर आप भी पहली बार Apple watch लेने की सोच रहे हैं तो Apple Watch SE एक अच्छा विकल्प हो सकती है। Apple Watch SE को Apple Watch 3 को अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है। ये Watch Apple Watch 3 की तुलना में दोगुनी बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। ये Watch आधुनिक होने के साथ-साथ आपको कम दाम में मिल जाएगी। Apple Watch SE आपके फिटनेस पर भी ध्यान देती है। ये आपके फिटनेस लेवल को ट्रैक करती है। इसकी बैटरी लगभग डेढ़ से दो दिन चल सकती है। हां ये जरूर है कि इस Watch को Apple Watch Series 6 की तुलना में चार्ज होने में अधिक समय लगाता है। लेकिन इस कीमत पर ये एक अच्छा विकल्प है।
Apple Watch SE को लेकर सबसे बड़ा ये सवाल है कि इस Watch की कीमत क्या है? भारत में Apple Watch SE के GPS-only वेरिएंट की कीमत 29,900 रुपये है। वहीं GPS + Cellular वेरिएंट की कीमत 33,900 रुपये रखी गई है। वहीं यूएस में इस Watch की कीमत 20,500 रुपये रखी गई है। बता दें कि Apple Watch SE को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहली 40mm वेरिएंट में 1.57 इंच डिस्प्ले के साथ, जबकि 44mm मॉडल में 1.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Apple Watch SE के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Apple For Skin: सेब का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, पाएं दमकती त्वचा- Watch Video
Apple Event 2020: Apple iPhone 12 सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें खासियत- Watch Video
Apple iPad Air launched: Apple ने लॉन्च किया नया iPad Air, जानें कीमत और फीचर्स- Watch Video
Apple Watch 6 Series launched: Apple वॉच सीरीज़ 6 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स- Watch Video
Drinks and Diabetes: ये ड्रिंक्स Diabetes को करेंगी कंट्रोल- Watch Video
3 साल बाद Apple Watch पर वापस आ रहा है Google Maps, कारप्ले के लिए मिला अपडेट – Watch Video