Assembly Election 2021: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में लिए केरल के पल्लकड़, तमिलनाडु के धारापुरम और पुडुचेरी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी केरल के पलक्कड़ में रैली संबोधित करने वाले हैं। इसके सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके बाद पीएम Tamil Nadu जाएंगे। फिर शाम को पुडुचेरी का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी चुनावों को ध्यान में रखते हुए तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी की रैलियों का दिन केरल से शुरू होने वाला है, जहां वह सुबह 11 बजे पलक्कड़ में रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम फरवरी महीने में केरल आए थे तब पीएम ने 11 बजे पलक्कड़ में किया था। इन परियोजनाएं को सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू किया गया है। पीएम की रैली के लिए बड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
वहीं पीएम की रैली के लिए पुडुचेरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही 29-30 मार्च तक यहां ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है। पीएम का पुडुचेरी में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले पीएम चुनाव प्रचार के लिए 25 फरवरी को आए थे। इस दौरान पीएम ने जनता को भी संबोधित किया था। तीनों राज्यों में एक चरण में चुनाव होना है 6 अप्रैल को मतदान किया जाएगा और 2 मई को नजीते आएंगे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…