Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Vidhan Sabha 1st Phase Poll) के मतदान का आज पहला चरण है। कई नेताओं की किस्मत दांव पर है। पहले चरण में पुरुलिया की 9, पूर्वी मेदिनीपुर की 7, पश्चिमी मेदिनीपुर की 6, बांकुरा की 4 और झाड़ग्राम की 4 सीटों पर वोटिंग होनी है। इन सीटों को बीजेपी (BJP) नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का गढ़ माना जाता है। इन 30 सीटों में से टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) कुल 29-29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं। वहीं लेफ्ट-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। यहां आज पांच जिलों की 30 सीटों के लिए मतदान (First Phase Election) शुरू हो गया है।
आज पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है। बता दें इन 30 सीटों में से ज्यादातर सीटें जंगलमहल इलाके में आती हैं, जो एक समय नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आया करता था। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और आज शाम के 6.30 बजे तक जारी रहेगी। पहले चरण में बंगाल में जहां 73 लाख से ज्यादा मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं। यहां वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। केंद्रीय बलों की करीब 684 को चुनाव आयोग ने तैनात किया है जो 7,061 मतदान स्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देने वाले हैं। वहीं, असम में भी वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।