Baba Ramdev Launch COVID-19 Medicine: कोरोना महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बाबा रामदेव ने आज कोरोना की नई दवा लॉन्च की है। इससे पहले पतंजलि ने 23 जून 2020 को कोरोना के लिए 'Corona Kit' लॉन्च थी। जिसमें दावा किया गया था कि कोरोना का इलाज सिर्फ 7 दिनों में किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च होते ही दवा विवादों में आ गई थी। लेकिन इस बार नई दावा साक्ष्यों पर आधारित बताई जा रही है। नई दवा के लॉन्च के समय Health Minister Harsh Vardhan और केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari मौजूद रहे।
वहीं नई कोरोना की दवा पर जानकारी देते हुए पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख डॉ अनुराग वार्ष्णेय ने बताया कि, “अब यह ड्रग ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से मंजूरी पा चुका है और अब यह ड्रग दुनिया के 158 देशों में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। आयुर्वेदिक ड्रग्स को CoPP अप्रूवल मिलना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन हमारे डॉक्यूमेंटेशन और रिसर्च ने मानकों को पूरा किया इसलिए हमें अप्रूवल मिली है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “जो हमने क्लीनिकल ट्रायल कंडक्ट किया था NIMS राजस्थान में प्रोफेसर तोमर के नेतृत्व में, उस क्लीनिकल ट्रायल को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने इंटरनेशनल क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री में भी रजिस्टर किया है और आप वहां जाकर इसको देख सकते हैं। हमारे पास उस ट्रायल का एंडोर्समेंट भी है।”
नई दावा का नाम भी कोरोनिल रखा गया है। बाबा रामदेव ने दावा किया है कि Patanjali Reaserch Institute की इस नई दवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सर्टिफाइड किया है। रामदेव ने बताया कि कोरोनिल दवा को WHO ने इसे GMP यानी 'गुड मैनुफैक्चरिंग प्रैक्टिस' का सर्टिफिकेट दिया है। इस दवा के लॉन्च के साथ एक Reaserch Book भी Launch की है। जिसमें इस दवा से जुड़े सभी Reaserch शेयर किए गए हैं। बाबा ने दावा कि कोरोनिल दवा को 100 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने अध्ययन के बाद तैयार किया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 20 राज्यों व UTs में बढ़े Active Case, कुल आंकड़ा 1,51,708
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,738 नए केस, 138 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Case बढ़े, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों के लिए बनीं हाई-लेवल टीम
Coronavirus Maharashtra Update: पिछले 24 घंटो में 14,037 नए केस, 104 की मौत - Watch Video