Bharat Bandh 26 March: नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसान पिछले 4 महीने से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन को 120 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है। आज (26 मार्च) 12 घंटे के लिए भारत बंद आह्वान किया गया है। आज ये बंद सुबह से शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान किसान संगठन जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। इसके साथ ही नए कृषि कानून और सरकार का पुतला जलाएंगे।
किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार किसानों को वापस नहीं लेती है किसान दिल्ली की सीमा खाली नहीं करने वाले हैं। अब इस आंदोलन को दिल्ली यूपी, पंजाब, हरियाणा के साथ पश्चिम बंगाल में भी असर देखने को मिल रहा है।
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि, “हम देश के लोगों से भारत बंद को सफल बनाने और 'अन्नदाता' का सम्मान करने की अपील करते हैं।” भारत बंद के दौरान देशभर में सड़क और रेल परिवहन, बाजार के साथ सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेंगी
किसान नेताओं ने यह भी कहा कि होलिका दहन के दिन वो नए कृषि कानून की कॉपियां जलाएंगे। "उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने हमें जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। आपको आह्वान करने पर फिर दिल्ली जाना होगा और फिर बैरिकेड्स तोड़ने होंगे।'
पेट्रोल पंप
परचून की दुकानें
मेडिकल स्टोर
जनरल स्टोर
किताब की दुकानें
कंपनी या फैक्ट्री को बंद नहीं कराया जाएगा
बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों
रेल और सड़क यातायात बाधित हो सकता है
डेयरी के उत्पादों की डिलीवरी बाधित हो सकती है
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस नए केस 1.8 लाख पार, Maharashtra में Section-144 लागू
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 1,61,736 केस, Sputnik V Vaccine को इजाजत, Lockdown पर चर्चा
Coronavirus Vaccine: Delhi के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना का टीका – Watch Video
Bharat Bandh 26 March: कल है भारत बंद, जानिए क्या खुला और क्या रहेगा बंद – Watch Video