Bigg Boss 14: टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 के शुरू होने में महज कुछ ही दिनों की इंतजार बाकी है। शो का ग्रैंड प्रीमियर 1 अक्टूबर को होने वाला है जिसकी शूटिंग सलमान इसके दो दिनों पहले ही करने वाले हैं। बिग बॉस 3 अक्टूबर से ऑनएयर होगा. आमतौर पर शो का प्रीमियर एपिसोड एक दिन पहले एडवांस में शूट किया जाता है ताकि कंटेस्टेंट्स की पहनचान छुपाकर रखी जा सके, लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड तीन दिन शूट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सलमान ने 1 अक्टबूर का पूरा दिन सिर्फ ओपनिंग एपिसोड की शूटिंग के लिए रखा है और इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आपको बता दें कि इस सीजन में कई पुराने खिलाड़ी भी नजर आ सकते हैं। जो कि इस बार के contestants से कई तरह के Task करवा सकते हैं। इसकी लिस्ट भी जारी हो गई है। बिग बॉस 2020 में Sidharth Shukla। Himanshi Khurana, Asim Riaz Shehnaaz Gill समेंत कई EX contestants शो में नजर आ सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि इसके लिए कुछ कंटेस्टेंट्स की बात चल रही है तो वहीं कई को साइन कर लिया गया है। इसके लिए पहला नाम है जैस्मिन भसीन- जैस्मिन भसीन को लेकर भी चर्चा थी कि वह 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगी। ऐक्टिंग के अलावा जैस्मिन ने 'खतरों के खिलाड़ी' में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इसलिए जब उन्होंने 'बिग बॉस' के ऑफर के साथ जैस्मिन को अप्रोच किया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी। निया शर्मा- हाल ही 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' की विनर बनीं निया शर्मा का नाम भी 'बिग बॉस 14' के लिए चर्चा में है। निया शर्मा काफी पॉप्युलर हैं और सोशल मीडिया पर भी वह हमेशा छाई रहती हैं। आकांक्षा पुरी- टीवी ऐक्ट्रेस और पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को लेकर भी चर्चा है कि वह 'बिग बॉस 14' में हिस्सा ले सकती हैं। निशांत मल्कानी- टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में नजर आए ऐक्टर निशांत मल्कानी 14वें सीजन में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 14' के लिए निशांत को अप्रोच किया गया है और इसके लिए उन्होंने अपना टीवी शो भी छोड़ दिया। अविनाश मुखर्जी- आपको बता दें कि 'बालिका वधू' के जग्या यानी अविनाश मुखर्जी भी 14वें सीजन में बिग बॉस के घर में नज़र आ सकते हैं।
Bigg Boss 14 Aly Goni: Know about Aly Goni Biography, Photos, Videos and Bigg Boss 14 Journey
Rakhi Sawant in Bigg Boss 14: The Rakhi Sawant the Queen of Controversies
Vikas Gupta Bigg Boss 14: Mastermind of Reality Show Big Boss Vikas Gupta
Bigg Boss 14 promo 21- Jan: Spirit of Julie Enters in Rakhi, Troubles All the Housemates Watch Video
Bigg Boss 14 Promo 21-Jan: Aly Goni-Abhinav Shukla Fights over Coffee Watch Video
Bigg Boss 14 Promo: Hungry Contestants lose their control after seeing Burger, Fries and Cake.
Bigg Boss 14 Promo: Devoleena Lashes on Nikki, Gives Warning referring Salman Khan