Bigg Boss 14 का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। Weekend Ka Vaar Episode में जहां सलमान कई घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं तो वहीं आज BB House कोई भी contestant बेघर नहीं होगा। Voting Polls की बात करें तो, Sonali Phogat को सबसे कम वोट मिले हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से Sonali BB House में काफी Active हो गईं है। या फिर ये कहें कि Sonali अब काफी Content देने लगी हैं। जिसे देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है। वहीं सलमान ने भी Weekend Ka Vaar में Sonali की जमकर क्लास लगाई थी।
वहीं Nominated contestant में तो इस बार कोई भी बेघर होने वाला नहीं है लेकिन एजाज़ खान BB House को अलविदा कहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एजाज़ ने मेकर्स को ये साफ़ कर दिया है कि वो जनवरी के अंत तक ही इस गेम में बने रह सकते हैं और फरवरी की शुरुआत में वो घर से बाहर आ जाएगे। दरअसल, एजाज अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग की वजह से BB House से बाहर जा रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से पहले उनकी फिल्म की शूटिंग काफी लेट हो चुकी है। ऐसे में एजाज का BB House में टिक पाना काफी मुश्किल हो गया है। इसलिए एजाज ने BB House को अलविदा कहने का फैसला लिया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video...
Bigg Boss 14 Highlights: Rubina Dilaik wins Bigg Boss 14 after 140 days of journey
Bigg Boss 14 Finale Week: Contestants face tough questions from RJ’S before the finale. Watch Video
Bigg Boss Weekend ka Vaar : Raghav Juyal ने फिर BB House में Entry, सलमान के साथ की जमकर मस्ती
Bigg Boss 14 Finale Date will be Aired on 20-21 February 2021, know the Bigg Boss finalist
Kieron Pollard ने ओवर में जड़े 6 छक्के, जिस गेंदबाज ने ली हैट्रिक, उसी के ओवर में किया ये करिश्मा
UP Panchayat Election 2021: यहां देखें जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची 2021
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary