Bigg Boss 14 Promo: Bigg Boss 14 का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। BB House की सबसे बड़ी एंटरटेनर रुबीना दिलैक आज काफी Emotional होने वाली हैं। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ल के बीच इस वीकेंड का वार Episode से ही दूरियां बढ़ती जा रही हैं। सलमान ने रुबीना के बर्ताव को लेकर क्लास लगाई थी। जब से ही अभिनव, रुबीना से बात करना चाहते हैं। लेकिन दोनों एक दूसरे की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।
आज फिर से दोनों के बीच लड़ाईई होने वाली हैं। इस बार वजह होगी बिग बॉस 14 एक्स कंटेस्टेंट कविता कौशिक। नए प्रोमों देखा जा सकता है कि, अभिनव रुबीना को समझाते नज़र आ रहे हैं कि वो अपने बर्ताव को थोड़ा ठीक रखे। इसी बीच रूबीना कहती हैं, कविता कौशिक के मैसेज वाली बात आज भी उनके दिल में चुभ रह है। लेकिन मैंने तुमसे कभी इस बार में नहीं पूछा। रूबीना कहती हैं कि, ‘मैंने तब भी कुछ नहीं पूछा और तुम्हारे साथ खड़ी रही, तुमने मुझे जो बताया मैंने सब सुना, लेकिन मेरे दिल में ये बात अब तक चुभती है तो मैं किसे कहूं किससे जाकर बोलूं, तुम मुझे हर बात पर टोकते हो।’ इस बात पर अभिनव भड़क जाते हैं और दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…