Bigg Boss 14 का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। आज फिर एक बार सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रहीं रूबीना दिलैक और अर्शी खान आपस में भिड़ने वाले हैं। अभी हाल ही में सलमान ने रूबीना को राखी और अर्शी के लिए किए जा रहे बर्ताव को लेकर क्लास लगाई थी। वहीं कल नॉमिनेशन डिसकस के चलते भी रूबीना Nominate हो जाती हैं। वहीं आज फिर से अर्शी, रूबीना के पीछें पड़ जाती हैं। रूबीना के English में बोलने पर अर्शी उनके साथ जमकर झगड़ती है और कहती हैं अगर ये English बोलना बंद नहीं करेगी, तो मैं कुर्सी तोड़ दूंगी। इतना कहते ही अर्शी कुर्सी तोड़ देती है। इसके बाद Bigg Boss अर्शी को सजा भी देते हैं।
वहीं BB House की सबसे बड़ी एंटरटेनर राखी सावंत आज फिर कुछ ऐसा करने वाली हैं, जिसे लेकर वो फिर एक बार चर्चाओं में आ गई है। राखी हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो शादीशुदा हैं, लेकिन उनके पति के बारे में कोई नहीं जानता हैं न ही किसी ने उऩ्हें अभी तक देखा है। वहीं अब ऐसे भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि वो Bigg Boss में Entry कर सकते हैं। नए प्रोमो में देख सकते हैं कि राखी अपने पती के बरा में अभिनव, रूबीना और सोनाली से बात कर रही हैं। राखी इस दौरान अपने पती को लेकर कई सारे राज़ बताती हैं। राखी कह रही हैं कि उनके पति चाहें तो उनसे तलाक ले सकते हैं। क्योंकि वो पिछले डेढ साल से वो आए ही नहीं हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने क लिए देखिए ये video…