Bigg Boss 14 Promo: Bigg Boss का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला हैं। एंटरटेनमेंट का फुल डोज राखी आज फिर लोगों को दिल जीतने वाली हैं। आज राखी Abhinav Shukla से साड़ी पहनने की जिद्द करेंगी। ये सनुकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। Abhinav उनकी ये ख्वाहिश पूरी करते हैं लेकिन एक दिलचस्प अंदाज में, वहीं Rubina कहती हैं कि मैं मदद करती हूं। लेकिन राखी साफ मना कर देती हैं। नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि, Abhinav राखी सावंत को साड़ी पहनाते हुए बेहद फनी लग रहे हैं। वहीं वो थोड़ा शर्म भी रहे हैं। Abhinav ने उन्हें साड़ी पहनाते हुए खूब मजे लिए। वहीं Rubina dilaik और Eijaz Khan इन दोनों को चुपचाप देख रहे हैं।
वहीं बीते Episode की बात करें तो, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ल के बीच इस वीकेंड का वार Episode से ही दूरियां बढ़ती जा रही हैं। सलमान ने रुबीना के बर्ताव को लेकर क्लास लगाई थी। जब से ही अभिनव, रुबीना से बात करना चाहते हैं। लेकिन दोनों एक दूसरे की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। दोनों के बीच कल फिर लड़ाई हुई हैं। इस बार वजह होगी बिग बॉस 14 एक्स कंटेस्टेंट कविता कौशिक। अभिनव रुबीना को समझाते नज़र आ रहे हैं कि वो अपने बर्ताव को थोड़ा ठीक रखे। इसी बीच रूबीना कहती हैं, कविता कौशिक के मैसेज वाली बात आज भी उनके दिल में चुभ रह है। लेकिन मैंने तुमसे कभी इस बार में नहीं पूछा। रूबीना कहती हैं कि, ‘मैंने तब भी कुछ नहीं पूछा और तुम्हारे साथ खड़ी रही, तुमने मुझे जो बताया मैंने सब सुना, लेकिन मेरे दिल में ये बात अब तक चुभती है तो मैं किसे कहूं किससे जाकर बोलूं, तुम मुझे हर बात पर टोकते हो।’ इस बात पर अभिनव भड़क जाते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Update: Rubina-Rahul Feud, Reporters Probe Rahul Vaidya
Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Update: Is Rubina-Abhinav’s Relationship a part of their Gameplay?
Bigg Boss 14 Written Updates 22 January: Sonali Faces Backlash, Request Bigg Boss to leave the show.
Bigg Boss 14 Promo: 22 Jan| Sonali wastes food, Rubina, Arshi and Nikki berates her.