Bigg Boss 14 Review: Bigg Boss 14 का बीते Episode में सभी घरवाले काफी भावुक नजर आए। Immunity Task के दौरान घरवालों ने अपने कुछ ऐसे डीप डार्क सीक्रेट फैंस के साथ शेयर किया। Eijaz ने अपने बचपन में हुए सबसे भयानक घटना को लोगों के सामने रखा जिससे सुनकर सभी घरवाले हैरान रह गए। दरअसल, Bigg Boss ने घरवालों को एक Immunity Task दिया था। Immunity Task के दौरान सभी घर वाले काफी भावुक नजर आए। सभी घरवालों को Immunity Task के दौरान अपने जीवन के 'सबसे बड़े रहस्यों' को उजागर करना था। घरवाले अपने व्यक्तिगत जीवन से सबसे कठिन और सबसे संवेदनशील क्षणों को शेयर किया। Eijaz ने इस Task को जीत लिया और वो सीधे BB 14 के पहले Finalist भी बन चुके है। Eijaz ने दिल खोलकर खुलासा किया कि उन्हें 'टच' की समस्या क्यों है। इससे पहले कि वह अपनी कहानी सुनाते, उनकी आखों से आंसुओं में बह जाते है। वह बताते है कि केवल उसके Therapist को ही पता है। एजाज कहते हैं कि 'मुझे 'टच' से समस्या है क्योंकि जब मैं बच्चा था, तब मेरे साथ शारीरीक शोषण हुआ था' और वह रोने लगते है। सभी घरवाले आपसी सहमति से फैसला लेते हैं कि एजाज का सीक्रेट सबसे भयानक है और वो Task जीत जाते हैं। अपने साथ हुए शोषण के बारे में बताते हुए एजाज़ फूट-फूटकर रोने लगते हैं। वहीं उनके अलावा रूबीना, जैस्मिन, निक्की, अभिनव ने भी अपने राज़ का खुलासा किया। लेकिन घरवालों को एजाज का राज़ सबसे ज्यादा गहरा और तकलीफभरा लगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…