Bigg Boss 14 Voting Poll: Bigg Boss 14 का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। इस बार BB House के 4 contestants Nominate हैं। जो अपनी ही गलती की वजह से Nominate हो गए थे। इस बार बेघर होने के लिए Jasmine Bhasin, Aly Goni, Abhinav Shukla और Rubina Dilaik Nominate हैं। ये चारों ही काफी Strong contestant कहे जा रहे हैं। वहीं Voting poll के हिसाब से बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी Rubina Dilaik को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। Rubina के बाद उनके पती Abhinav को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं Jasmine Bhasin को सबसे कम Vote मिल रहे हैं। ऐसी खबर आ रही है कि इस बार किसी एक सदस्य को Secret Room में जाएगा।
BB House की सबसे बड़ी एंटरटेनर रुबीना दिलैक कल काफी Emotional हो गई। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ल के बीच इस वीकेंड का वार Episode से ही दूरियां बढ़ती जा रही हैं। सलमान ने रुबीना के बर्ताव को लेकर क्लास लगाई थी। जब से ही अभिनव, रुबीना से बात करना चाहते हैं। लेकिन दोनों एक दूसरे की बात सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। दोनों के बीच कल लड़ाई हो गई हैं। इस बार वजह बनी बिग बॉस 14 एक्स कंटेस्टेंट कविता कौशिक। अभिनव रुबीना को समझाते हैं कि वो अपने बर्ताव को थोड़ा ठीक रखे। इसी बीच रूबीना कहती हैं, कविता कौशिक के मैसेज वाली बात आज भी उनके दिल में चुभ रह है। लेकिन मैंने तुमसे कभी इस बार में नहीं पूछा। रूबीना कहती हैं कि, ‘मैंने तब भी कुछ नहीं पूछा और तुम्हारे साथ खड़ी रही, तुमने मुझे जो बताया मैंने सब सुना, लेकिन मेरे दिल में ये बात अब तक चुभती है तो मैं किसे कहूं किससे जाकर बोलूं, तुम मुझे हर बात पर टोकते हो।’ इस बात पर अभिनव भड़क जाते हैं और दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Bigg Boss 14 Promo: Sonali Phogat Gets Upset, Rakhi-Aly Heated Quarrel watch video
Bigg Boss 14 Promo: Abhinav warns Eijaz to stay away from Rubina
Bigg Boss 14 Promo: Rubina have a fight with Housemates over food, Watch Video
Bigg Boss Latest Updates In new Captaincy task Vikas Gupta hid the Camera. Watch Video