Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar: Bigg Boss के Upcoming Episode में एक घरवाला बेघर होने वाला है। आज के eviction से सलमान भी इमोशनल होने वाले हैं। इस हफ्ते बेघर होने के लिए अली गोनी जैस्मिन बसीन, अभिनव और रुबीना दिलाइक नॉमिनेट हुए थे। वहीं Media Reports की मानें तो आज जैस्मिन बसीन घर से बेघर हो जायेंगी। Voting Polls में ये सामने आया है कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। जैस्मिन के बेघर होने की खबर सुनकर सभी घरवाले काफी हैरान हो जाएंगे। इस दौरान सलमान खान नम आंखों के साथ जैस्मिन को आउट करेंगे।
Bigg Boss में ऐसा पहली बार हुआ जब सलमान अपनी आसूंओं पर काबू नहीं कर पाएंगे। चारों नॉमिनेट सदस्य बेहद इमोशनल हो जाते हैं। अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला इन सभी का प्यार देखकर सलमान भी बेहद इमोशनल हो जाते हैं। नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि गार्डन एरिया में अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला खड़े हुए हैं। इस दौरान सलमान बेघर होने वाले सदस्य का नाम लेने वाले हैं। वहीं ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि जैस्मिन को Secret Room में रखा जा सकता है।
आज सलमान खान घरवालों को एक Task देने वाले हैं। जिसमें घरवालों को ये बताना है होगा कि किस contestant की वजह से वो Show में गलत दिख रहे हैं। कुछ समय पहले ही BB House में रुबीना दिलाइक ने खुलेआम एजाज खान पर आरोप लगाए थे कि वो लोगों की इमेज खराब करते हैं। लोगों के बारे में उल्टी सीधी बातें करके उन्हें नीचा दिखाते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video...