Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar: Bigg Boss का Upcoming Episode काफी धमाकेदार होने वाला है। Weekend ka Vaar Episode में वैसे तो सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हैं लेकिन इस बार Sidharth Shukla उनकी जगह घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। Bigg Boss 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को BB House में देखकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। नए प्रोमो में देखा जा सकता है सिद्धार्थ BB house में धमाकेदार एंट्री लेते हैं।
BB House में आते ही सिद्धार्थ राहुल वैद्य की जमकर क्लास लगाते हैं। दरअसल, इस हफ्ते भी वीडियो कॉल के जरिए घरवालों को दर्शकों द्वारा पूछे गए सवालों को दिखाएंगे। जिसके बाद घरवालों को इनका जवाब देना होगा। एक दर्शक राहुल वैद्य से सवाल करती हैं कि मैं पूछना चाहती हूं कि राहुल ने ऐसा क्या तीर मारा है शो में रहकर। जो वो अभिनव से पूछते हैं कि वो उन्होंने क्या काम किया है। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, राहुल वैद्य की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं।
सिद्धार्थ राहुल से कहते हैं कि, “तेरे अंदर विनर वाली ऐसी क्या क्वालिटी है जो अभिनव में नहीं है।” इस पर राहुल कहते मैं ऐसे कैसे बता हूं मेरे अंदर क्या क्वालिटी है। इस पर सिद्धार्थ बोलते हैं कि जब जब तू अपने अदर की क्वालिटी नहीं बना सकता तो अभिनव शुक्ला के बारे में कैसे बता सकता है। ये बात सुनकर सभी घरवाले काफी हैरान नजर आते हैं। राहुल इसके बाद क्या जवाब देते हैं ये तो आज के Episode में ही पता चलेगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…