Rubina Dilaik बिग बॉस 14 का खिताब जीत चुकी हैं। शो जीतने के बाद जब रुबीना अपने घर पहुंची तो वहां उनके पति और घरवालों ने स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी। उनके पति अभिनव ने उनके लिए Romantic Surprise Plan किया था। रुबीना जब घर पहुंची तो Surprise देखकर हैरान रह गई थी।
अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है जिसमें रुबीना अपने घर में बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ नज़र आ रही हैं। वहीं दीवार पर लिखा है- welcome home boss lady. नीचे फूलों की सजावट देखी जा सकती है। पूरे घर को फूलों से सजाया गया है। तो वहीं रुबीना का निकनेम रूबी लिखा गया है।
वहीं रुबीना दिलैक (Bigg Boss 14 Trophy Winner Rubina Dilaik) ने एक वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, 'होम स्वीट होम से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है...लव अभिनव शुक्ला...' इस वीडियो को अब तक काफी ज्यादा Views मिल चुके हैं। वीडियो में रुबीना दिलैक के चेहरे पर Winner बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
21 फरवरी को हुए बिग बॉस 14 के फिनाले में रुबीना दिलैक विनर बनी थीं। उन्होंने राहुल वैद्य (bigg boss 14 runner up) को हराया था। और ट्रॉफी को साथ 36 लाख रुपए की प्राइज मनी अपने नाम की थी। आपको बता दें कि (Bigg Boss 14 Finale) फिनाले में रुबीना, राहुल के अलावा राखी सावंत, अली गोनी और निक्की तंबोली भी थे। राखी ने 14 लाख रूपये लेकर शो छोड़कर चली गई थीं। वहीं, अली गोनी कम वोट्स की वजह से बाहर हो गये थे और निक्की (bigg boss 14 winner and second runner up) तीसरे नंबर पर रहीं थीं।
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary